आवासीय भूमि को यथावत रखने मांगी रिश्वत
समीर खान, टीकमगढ़।नगर में मंगलवार को लोकायुक्त टीम सागर ने कुंवरपुरा हल्का में पदस्थ पटवारी अलंकृत पस्तोर को 10 हजार रुपए रिश्वत के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी के खिलाफ ग्राम पंचायत सुनवाहा निवासी शिवम तिवारी से 15 हजार रुपए की मांग की थी जिस पर श्री तिवारी ने उक्त पटवारी के विरूद्ध रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त में दर्ज कराई थी। दोपहर को रिश्वत के 10 हजार रुपए लेने पटवारी अलंकृत पस्तोर शिकायतकर्ता के शिव नगर कॉलोनी स्थित घर पहुंचा था। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने उसे रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया। सागर लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को शिवम तिवारी ने पटवारी अलंकृत पस्तोर के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। पटवारी ने शिकायतकर्ता का पुश्तैनी मकान आवासीय भूमि में यथावत रखने को लेकर शिवम तिवारी से रिश्वत मांगी थी। पहले पटवारी ने 50 हजार रुपए की मांग की थी। बाद में 15000 में सौदा तय हुआ था। रिश्वत की राशि दो किस्तों में देना तय हुआ। लोकायुक्त टीम की प्रभारी मंजू सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटवारी रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लेने शिवम तिवारी के शिवनगर कॉलोनी स्थित घर पहुंचा था। जैसे ही शिवम तिवारी ने पटवारी को रिश्वत की राशि दी, इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लोकायुक्त टीम द्वारा पटवारी तहसील कार्यालय ले जाकर पटवारी के हाथ धुलवाए गए। लोकायुक्त टीम प्रभारी डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि जिला टीकमगढ़ तहसील के कुंवरपुरा हल्का में पदस्थ पटवारी अलंकृत पस्तोर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल लोकायुक्त टीम तहसील कार्यालय में पटवारी से पूछताछ में जुटी है।

