शिक्षक द्वारा निशुल्क वितरित किए गए स्वेटर
January 19, 2024
फारूक अली, निवाड़ी। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बिहारीपुरा में स्थित पूर्व माध्यमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में भारी शीत लहर को देखते हुए माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता के द्वारा स्कूली बच्चों को निशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। इसके साथ-साथ उनकी पत्नी पूनम गुप्ता के द्वारा भी शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुरा में अनाथ बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में भारी शीत लहर का प्रभाव है और ऐसे में कई बच्चे ऐसे हैं जिनके पास गर्म कपड़ों का अभाव है ऐसे में शिक्षक मुकेश कुमार गुप्ता द्वारा स्कूली बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण कर सराहनीय कार्य किया गया जिसकी प्रशंसा विद्यालय में उपस्थित शिक्षक श्रीमती रितु निगम श्रीमती संध्या घोष श्रीमती पूनम गुप्ता हेमंत रजक सहित अन्य शिक्षकों के द्वारा की गई।
Tags

