एक्सीडेंट में घायल युवक को जिला अस्पताल दिखाने आए लोगों ने डॉक्टर को पीटा, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट होने से गुस्साए डॉक्टरों ने मरीजो को देखना किया बंद
छतरपुर/ जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साजिद खान के साथ मारपीट, गुस्साये डॉक्टरों ने किया काम बंद, डॉक्टर्स ने कहा जब तक मारपीट करने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक नहीं करेंगे काम, शनिवार की रात में एक्सीडेंट में घायल दिनेश कुमार अवस्थी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिसकी अस्पताल में मौतहो गई,
हालांकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जितना प्रयास बन सका इलाज किया लेकिन फिर भी मरीज की मौत हो गई, इसके बाद गुस्साये परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर साजिद खान को ड्यूटी चेंबर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी, जिससे डॉक्टर साजिद खान को कई चोटे आई है, सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, डॉक्टर के साथ हुई मारपीट से गुस्साये डॉक्टर्स ने मरीजों को देखना बंद कर दिया, इसके बाद एएसपी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर्स को समझाएं दी लेकिन फिर भी डॉक्टर्स काम बंद किए रहे



