बोला सरकारी दरफ़तरों के चक्कर काट काट कर हो गया परेशान, इच्छा मृत्यु दे दो साहब
छतरपुर। जिले के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डुगरिया का रहने वाला एक युवक पिछले साल घर में हुई लाखों रूपए की चोरी के मामले में समुचित पुलिस कार्यवाही न होने के कारण इतना व्यथित हो गया कि मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान वह इच्छा मृत्यु का आवेदन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गया। इस आवेदन में उसने लिखा कि वह दफ्तरों के चक्कर काटकर थक चुका है इसलिए अब उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। उसने यह भी कहा कि यदि उसके मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो वह मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले के सामने आत्महत्या करेगा।
युवक का नाम हनमत यादव है जो ग्राम डुगरिया से मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा था। जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों ने जब उसका इच्छा मृत्यु का आवेदन पढ़ा तो उनके भी होश उड़ गए। सभी ने युवक को समझाइश देकर भरोसा दिया कि उसके घर पर हुई चोरी का खुलासा जल्द होगा। उल्लेखनीय है कि युवक के घर पर 9 सितम्बर 2023 को चोरी हुई थी जिसमें लाखों रूपए के जेवरात चोरी किए गए थे। सटई पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है जबकि युवक थाने के अलावा एसपी कार्यालय में भी कई आवेदन दे चुका है।
x

