टीकमगढ़। जतारा जनपद की मोहनगढ़ तहसील के ग्राम केशवगढ़ निवासी गूंदा आदिवासी केशवगढ़ का 10 सितंबर की रात में भारी बारिश होने के कारण कच्चा मकान गिर गया। गूंदा की परेशानी को देखते हुए ग्राम की सरपंच शशि जैन ने मौके पर पहुंचकर गूंदा आदिवासी को ढांडस बंधाया और सामुदायिक भवन की चाबी दी तथा उसे घर से अपने घर से भोजन बनवाकर दिया। इसी के साथ पीड़ित के दादा तथा दादी को कहा कि आप सामुदायिक भवन में रहे आप चिंता ना करें जो भी शासन से मदद होगी जल्द से जल्द मदद दिलवाई जाएगी।
मैं स्वयं भी आपको मदद करूंगी। साथ ही दादाजी को चाबी सौंपते हुए सरपंच शशि जैन केशवगढ़ ने रामू आदिवासी से कहा कि आपके पिताजी का 10 सितंबर की रात को बहुत तेज बारिश होने के कारण मकान गिर गया है जिसे देख कर मुझे दुख हुआ है और प्रशासन को अभी हाल अवगत करा रहा हूं जो भी शासन से मदद होगी और व्यक्तिगत जो हमसे मदद होगी वह मैं अवश्य करवाऊंगी। इसके साथ ही सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ ने कहा कि आप चिंता ना करें उसे मकान के आसपास भी ना जाएं अभी आप दूसरे मकान में रहे। अपने पिताजी को अच्छे से रखें पिताजी से कहें कि आप चिंता ना करें जो भी मुझे एवं सरकार से मदद होगी वह अवश्य करूंगा । यह समस्त जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा ग्राम सरपंच के प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र जैन केशवगढ़ द्वारा दी गई।


