समीर खान, शुभ न्यूज, टीकमगढ़। बुधवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी टीकमगढ़ द्वारा बुधवार को यादवेन्द्र सिंह बुन्देला विधायक टीकमगढ के नेतृत्व में भाजापा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर टीकमगढ़ को ज्ञापन प्रेषित किया।ज्ञापन के माध्यम से विधायक ने कहा की 2011 में सोयाबीन की कीमत 43 सौ रुपये क्वंटिल थी जो वर्ष 2024 में आज भी 43 सौ रुपये क्विंटल है। भाजापा सरकार ने अपने चुनावी बादे सोयाबीन कीमत 6 हजार रूपए करने का वादा किया था जो किसान भाइयों के साथ छलावा कर रही है। किसान भाइयों की सोयाबीन की कीमत 6 हजार रुपये क्वाटिंल की जाय। वही बिजली के दरों बेहिताश वृद्धि कर आम जनता के साथ ठगने का काम कर रही हे स्मार्ट मीटर पर प्रतिबंध लगाया जाय अजा अजजा अल्पसंख्यक जनों के साथ किये जा रहे अत्याचारो पर प्रतिबंध लगा या जाय उपास्थित कांग्रेस जनों में कमेटी के वक्ताओं अपने अपने विचार रखे। जिनमें नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार सूर्य प्रकाश मिश्रा डॉ इसरार मुहम्मद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पंकज अहिरवार राजीव जैन भगत राम यादव अशोक अहिरवार गौरव शर्मा जब्बार खान लक्षमन रैकवार अनीस अहमद आशा राम यादव राम कुमारी द्विवेदी नीरज द्विवेदी गिरधारी लाल फरीद खान डागा कुशवाहा नसीम खान कल्लन सलीम चौधरी बब्लू प्रजापति कमलेश त्रिपाठी नत्थू लोधी नरेन्द्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता तथा सदस्य उपस्थित रहे।
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

