टीकमगढ़। गौस ए आजम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में बुधवार को ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाएगी। जामा मस्जिद से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जुलूस ए गौसिया निकलेगा अजुमन इस्लामिला कमेटी के सदर अब्दुल रज्जाक द्वारा बताया गया की गौसे आजम उर्स यानि त्योहार मनाया जाने के लिए मंगलवार 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जामा मस्जिद सिविल लाईन से जलसा निकलेगा उनहोंने बताया है यह जलसा जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर मिश्रा चौराहा लुकमान चौराहा जवाहर चौराहा पुरानी नगर पालिका पुराना पोस्ट आफिस सुभाष बुक डिपो स्टेट बैंक पुराना बस स्टेण्ड लकड़खाना सैलसागर चौराहा मिश्रा चोराहा होते हुए वापस जामा मस्जिद आकर इसका समापन किया जाएगा।
आज निकलेगा 11वीं शरीफ पर जुलूस ए गौसिया शहर में पर्व का होगा भव्य आयोजन
October 14, 2024
टीकमगढ़। गौस ए आजम हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में बुधवार को ग्यारहवीं शरीफ मनाई जाएगी। जामा मस्जिद से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जुलूस ए गौसिया निकलेगा अजुमन इस्लामिला कमेटी के सदर अब्दुल रज्जाक द्वारा बताया गया की गौसे आजम उर्स यानि त्योहार मनाया जाने के लिए मंगलवार 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर जामा मस्जिद सिविल लाईन से जलसा निकलेगा उनहोंने बताया है यह जलसा जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर मिश्रा चौराहा लुकमान चौराहा जवाहर चौराहा पुरानी नगर पालिका पुराना पोस्ट आफिस सुभाष बुक डिपो स्टेट बैंक पुराना बस स्टेण्ड लकड़खाना सैलसागर चौराहा मिश्रा चोराहा होते हुए वापस जामा मस्जिद आकर इसका समापन किया जाएगा।
Tags

