टीकमगढ़। शहर में सोमवार 14 अक्टूबर 2024 को नगर पालिका का बुलडोजर चला है। नपा अमले ने कलेक्ट्रेट के सामने बनी नगर पालिका की दुकानों की गैलरी से अवैध कब्जा हटाया है। करीब एक दर्जन दुकानदारों ने दुकान के आगे बनी गैलरी पर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। नगर पालिका ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए थे लेकिन दुकानदारों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया। नगर पालिका दफ्तर के ठीक बगल में नगर पालिका की ओर से दुकानों का निर्माण कराया गया था। दुकानों के आगे और पीछे लोगों की सुविधा के लिए करीब 10 फीट चौड़ी गैलरी बनाई गई थी। दुकानों के आगे बनी गैलरी खाली है, जबकि पीछे बनी गैलरी पर दुकानदारों ने पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा जमा लिया था। करीब एक दर्जन दुकानदारों ने गैलरी पर अधिक्रमण कर पूरी तरह से बंद कर दिया था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर पालिका सीएमओ ज्योति सुनेरे के निर्देश पर करीब 15 दिन पहले दुकानदारों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस के माध्यम से
दुकानदारों को गैलरी से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके दुकानदारों ने गैलरी से कब्जा नहीं हटाया। जब दुकानदारों ने नोटिस के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया तब नगर पालिका के अमले ने पहुंचकर बुलडोजर चलाया और अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की हालांकि दुकानों की गैलरी में दुकानदारों ने सामान भी रख लिया था दुकानदारों का अतिक्रमण हटाते समय सामान का नुकसान भी हुआ है लेकिन नगर पालिका ने अतिक्रमण की कार्यवाही कर करीब एक दर्जन दुकानों का अतिक्रमण हटा दिया है।

