छतरपुर/ शहर में परिणय वाटिका मैरिज गार्डन में भारी मात्रा में जप्त हुए पटाखे, रहवासीय इलाके में रखे हुए थे भारी मात्रा में विस्पोटक माल, अपने मुनाफे और पैसे के लालच में भूल बैठे नियम कानून, बड़ी बड़ी घटनाओं से भी नहीं ले रहे सबक, शहर को मौत के मुह में बिठाने को भी नहीं चूक रहे विस्पोटक,
सामग्री बेंचने वाले लोग, प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद भी नही चेत रहे पटाखा बेंचने वाले, कलेक्टर बंगले से 500 मीटर की दूरी और सीएमओ बंगले से 300 मीटर की दूरी पर रख था पटाखों का जखीरा, शनिवार की रात कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन के निर्देशन में एसडीएम अखिल राठौर, सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने पटाखे जप्त कर थाने में रखवाए, क्या बोले एसडीएम देखे...

