छतरपुर। मौराहा हत्याकाण्ड और भोला की मौत के मामला में अब नये नये पहलू सामने आ रहे है। भोला की मां का शोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह रो-रो कर कह रही है कि उसके साथ पुलिस ने इतनी मारपीट की कि उसके घुटने तोड़ दिये। इतना ही नहीं भोला की मां ने पुलिस के कई राज भी खोल दिये। मृतक भोला की मां वीडियो में कह रही है कि पुलिस ने कहा है कि भोला कहा है तो हमने कहा सर हमको नही पता।
तो पुलिस ने कहा हम देख रहे और मुझे मारते जा रहे थे, मारते जा रहे थे। दोई घुटनन में हाथ में। हमने बोला सर मेरा क्या कुसूर है मुझे छोड़ दो। इसके बाद पुलिस ने कहा ले अपने बेटे से बात कर मेरी बात कराई और कहा उसको बोल पहाडिया से नीचे आ जाये। एक माईक में बात कराई थी मुझे फोन दिया और उसने मेने बात की। मैने कहा बेटा नीचे भग आ मोये बहुत पुलिस मार रई। दोई घुटना टोड डारे। बेटा लोट आ। 5 मिनिट तक में चिल्लाती रही बेटा भग आ बेटा भग आ जब तक गोली घल गई बेटा में बस फिर नहीं पता कितनी बेरा मरो। इसके बाद पुलिस कह रही थी खेल खत्म।

