0 कोतवाली प्रभारी बोले पोस्टमार्टम और तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
शुभ न्यूज महोबा । सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलबई में एक विवाहिता ने जहरीले पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर जांच शुरु कर दी है। उधर मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर बेटी को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है।
ग्राम सालट निवासी मोहिनी का विवाह दो साल पहले ग्राम बिलबई निवासी शनि के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुआ था। विवाह में पिता द्वारा बेटी को हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर विदा किया था लेकिन रविवार को मोहिनी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसके चलते ससुरालीजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए लेकिन इलाज दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए और ससुरालीजनों पर मोटरसाइकिल न देने की बात कहते हुए विवाहिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
मायके पक्ष के लोगो ने आरोप लगाया कि मोहिनी के पति द्वारा दहेज में एक बाइक की मांग को लेकर आएदिन उसे प्रताड़ित किया जा था और शनिवार को भी उसके साथ मारपीट की गई जिसकी विवाहिता ने अपने पिता को फोन करके जानकारी भी दी गई थी और पिता ने उसे जल्द आकर घर ले जाने की बात कही थी लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। विवाहिता की एक आठ माह की बच्ची है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मायके पक्ष द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई। बताया कि तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

