शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन की आरबीएस योजना के तहत खंदियापुरा आंगनबाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पर बच्चों का पंजीकरण करने के बाद डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ होंठ कटे बच्चों का परीक्षण कर उनमें से एक जन्मजात छह माह की बच्ची को स्पेशलिस्ट हास्पिटल बर्न एंड ट्रामा सेन्टर लखनऊ मे भेजा। जहां पर डाक्टरों ने उसका सफल आपरेशन किया। आपरेशन के बाद बच्ची का स्वास्थ सही बताया जा रहा है साथ ही बच्ची के माता पिता भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।
आरबीएस के योजनान्तर्गत आयोजित शिविर में होंठ कटे बच्चों का परीक्षण किया गया। कस्बे के घुसियानापुरा निवासी अरुण पाल की छह माह की बेटी आराध्या पाल जिसका जन्म से ही ओंठ कटा हुआ था और उसका आंगनबाड़ी में पंजीकरण भी था। डा0 आशीष तिवारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा0 अंजुम गुप्ता के नेतत्व में डा0 आशुतोष सोनी महेंद्र सिंह सहित तमाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्ची के कटे ओंठ की जांच कर कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से बच्ची का आपरेशन कराने के लिए ड्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया जहां पर बच्ची का सफल आपरेशन किया गया।
होंठ कटी बच्ची का किया गया सफल आपरेशन
October 15, 2024
Tags

