0 अभियुक्त बच्ची को पैसे देने के बहाने से घर ले जाकर करना चाहता था दुष्कर्म
शुभ न्यूज महोबा। थाना पनवाड़ी के एक ग्राम में एक दस वर्षीय मासूम बच्ची को पैसे देने के बहाने एक अधेड़ अपने साथ घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वरदात को अंजाम की कोशिश करने लगा लेकिन बच्ची की चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भाग रहे अभियुक्तों की घेराबंदी कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अधेड़ के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को उपचार और मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता बच्ची के पिता ने बताया कि बीती शाम उसकी दस वर्षीय पुत्री पड़ोस के बच्चों साथ गांव में खेल रही थी तभी गांव का ही 51 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति उसकी पुत्री को सौ रुपये देने के बहाने बहला फुसला कर उसे अपने घर ले गया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करते हुए छेडखानी की वरदात को अंजाम देने लगा बच्ची के चीखने चिल्लाने पर उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया लेकिन किसी प्रकार शोर शराबा सुन कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर उक्त व्यक्ति बच्ची को घायल अवस्था के छोड़कर वहां से फरार होने की कोशिश करने लगा।
ग्रामीण और परिजनों ने घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को पकड़ा और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। घायल बच्ची को ग्रामीण व परिजन लेकर थाने पहुंचे जहां पर पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया और घायल बच्ची को इलाज और मेडिकल परीक्षण के लिए महिला जिला अस्पताल पहुंचाया।
