0 इकलौते पुत्र के मरने की सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हुए माता पिता
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम लाड़पुर में एक छात्र साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था तभी अज्ञात वाहन से उसे जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने छात्र का मेडिकल परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरु कर दी है। इकलौते पुत्र के मरने की सूचना दिल्ली में काम कर रहे माता पिता को मिली तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया और वह तत्काल गांव के लिए रवाना हो गए।
कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम लाड़पुर निवासी अंजुल (12) साइकिल से कोचिंग के लिए जा रहा था तभी नहर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारते हुए उसे रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया जिससे छात्र खून से लथपथ होकर सड़क पर ही पड़ा रहा। दुर्घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल के रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदारों द्वारा आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के चचेरे भाई दीपक ने बताया कि अंजुल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था और उसकी तीन बहने हैं। बताया कि उसके माता पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपने बच्चों की पढ़ाई और भरन पोषण करते हैं। हादसे की सूचना मिलते ही माता पिता गांव आने की तैयारी में जुट गए हैं। उधर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का जायजा लेते हुए अज्ञात वाहन की तलाश करने हुए ग्रामीणों से पूछतांछ की जा रही है।
