खेल में छोटे-छोटे बच्चे दिखा रहे अपना हुनर
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। आरबीपीएस स्टूडेंट्स में एक सप्ताह तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में गुरूवार को प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने खेलों में अपना हुनर का प्रदर्शन करते हुए प्ले ग्रुप से केजी के स्टूडेंट्स की 50 मीटर दौड़ और फ्रॉग रेस का आयोजन किया गया। प्ले ग्रुप में 50 मीटर रेस में बालक वर्ग से नयन एवं बालिका वर्ग से प्रगति प्रथम रही वहीं फ्रॉग रेस में बालक वर्ग के दुष्यंत और बालिका वर्ग की प्रगति अव्वल रही। नर्सरी में 50 मीटर रेस में बालक वर्ग से भास्कर एवं बालिकाओं में सृष्टि आगे रही वहीं फ्रॉग रेस में सिद्धार्थ व अनिकेत एवं बालिका वर्ग में सृष्टि विजयी रहीं। बाल थ्रो और सीटी दौड़ में बच्चों ने दिखाई दमखम दिखाते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया।
केजी में 50 मीटर रेस में बालकों की ओर से अर्पित एवं बालिकाओं में हिमांशी तथा फ्रॉग रेस में जयस व दीक्षा आगे रही। प्राइमरी सेक्शन के कक्षा 2 4 एवं 5 के लिए 100 मीटर रेस हुई जिसमे कक्षा 2 से लड़को में सम्राट व लड़कियों में सपना कक्षा 4 से सत्यम यादव व तन्वी और महक तथा कक्षा 5 से अरिहंत व राजबी ने अपनी धाक जमाई। वहीं दूसरी ओर कक्षा 1 और 3 के छात्रों के लिए स्पून रेस आयोजित हुई जिसमें कक्षा एक से लड़को में हर्षित एवं लड़कियों में नित्या और कक्षा 3 से शौर्य प्रताप व मान्यता ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता के मौके पर आरबीपीएस के प्रधानाचार्य अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज जो नन्हे मुन्हे बच्चे इतनी कम उम्र में अपनी प्रतिभायें दिखा रहे है निश्चित रूप से आगे चलकर यह बच्चे विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

