टीकमगढ़ । बीते 13 नवंबर 2024 बुधवार के दिन खाद्य वितरण केंद्र कृषि उपज मंडी ढोंगा पर ग्राम डूडा़ निवासी एक किसान की बेटी नेहा लोधी और खाद्य वितरण केंद्र पर ड्यूटी कर रही महिला पुलिस कांस्टेबल चंद्रमुखी प्रजापति के बीच बाद-विवाद सामने आया था और किसान की बेटी के साथ महिला कांस्टेबल द्वारा मारपीट की भी बात सामने आई थी लेकिन गुरुवार 14 नवंबर 2024 को यह दोनों एक दूसरे के गले मिलते नजर आईं और कल की बात को भुला कर एक दूजे गले मिलतीं दिखीं जहां महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी और किसान की बेटी नेहा लोधी एक दूसरे के गले मिली और पुरानी बातों को भुला कर गिले शिकवे भी दूर किये। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की सूझबूझ अपराधों पर विराम लगाती है और एक दूजे के साथ आपसी प्रेम-प्यार भी बढा़ती है जहां आजकल के हिसाब से इस प्रकार का सुलहनाम और कल की बात बुलाकर यह समझदारी एक प्रेरणा स्रोत भी बनती है।
छोड़ो कल की बातें,कल की बात पुरानी गले मिलकर मिटाए गिले- शिकवे
November 14, 2024
टीकमगढ़ । बीते 13 नवंबर 2024 बुधवार के दिन खाद्य वितरण केंद्र कृषि उपज मंडी ढोंगा पर ग्राम डूडा़ निवासी एक किसान की बेटी नेहा लोधी और खाद्य वितरण केंद्र पर ड्यूटी कर रही महिला पुलिस कांस्टेबल चंद्रमुखी प्रजापति के बीच बाद-विवाद सामने आया था और किसान की बेटी के साथ महिला कांस्टेबल द्वारा मारपीट की भी बात सामने आई थी लेकिन गुरुवार 14 नवंबर 2024 को यह दोनों एक दूसरे के गले मिलते नजर आईं और कल की बात को भुला कर एक दूजे गले मिलतीं दिखीं जहां महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी और किसान की बेटी नेहा लोधी एक दूसरे के गले मिली और पुरानी बातों को भुला कर गिले शिकवे भी दूर किये। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की सूझबूझ अपराधों पर विराम लगाती है और एक दूजे के साथ आपसी प्रेम-प्यार भी बढा़ती है जहां आजकल के हिसाब से इस प्रकार का सुलहनाम और कल की बात बुलाकर यह समझदारी एक प्रेरणा स्रोत भी बनती है।
Tags

