टीकमगढ़। दिनांक 13/11/2024 को खाद वितरण केंद्र मंडी प्रांगण टीकमगढ़ में खाद वितरण की मुख्य लाइन के बगल से कुछ महिलाएं/लड़कियाँ आकर खड़ी हो गई, जिन्हें मुख्य लाइन में पीछे व्यवस्थित खड़े होने हेतु ड्यूटीरत महिला आरक्षक 187 चन्द्रमुखी प्रजापति द्वारा समझाया गया l जिसमें उक्त अतिरिक्त लाइन में खड़ी लड़की नेहा लोधी द्वारा विरोध किया गया जिसको लेकर महिला आरक्षक चन्द्रमुखी और नेहा लोधी के बीच कहा-सुनी हो गई थी ।आज दिनांक 14/11/2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नेहा लोधी निवासी डूंडा और महिला आरक्षक चन्द्रमुखी प्रजापति ने कोई कार्यवाही न करने हेतु आपसी रजामंदी से सुलह कर गले लगकर माफ़ी माँगी ।इस अवसर पर रविन्द्र सिंह लोधी,मातादीन वंशकार,राघवेंद्र लोधी सहित लगभग 50 व्यक्ति उपस्थित रहे ।
महिला आरक्षक चन्द्रमुखी प्रजापति ने कोई कार्यवाही न करने हेतु आपसी रजामंदी से सुलह कर गले लगकर माँगी माफ़ी
November 14, 2024
टीकमगढ़। दिनांक 13/11/2024 को खाद वितरण केंद्र मंडी प्रांगण टीकमगढ़ में खाद वितरण की मुख्य लाइन के बगल से कुछ महिलाएं/लड़कियाँ आकर खड़ी हो गई, जिन्हें मुख्य लाइन में पीछे व्यवस्थित खड़े होने हेतु ड्यूटीरत महिला आरक्षक 187 चन्द्रमुखी प्रजापति द्वारा समझाया गया l जिसमें उक्त अतिरिक्त लाइन में खड़ी लड़की नेहा लोधी द्वारा विरोध किया गया जिसको लेकर महिला आरक्षक चन्द्रमुखी और नेहा लोधी के बीच कहा-सुनी हो गई थी ।आज दिनांक 14/11/2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नेहा लोधी निवासी डूंडा और महिला आरक्षक चन्द्रमुखी प्रजापति ने कोई कार्यवाही न करने हेतु आपसी रजामंदी से सुलह कर गले लगकर माफ़ी माँगी ।इस अवसर पर रविन्द्र सिंह लोधी,मातादीन वंशकार,राघवेंद्र लोधी सहित लगभग 50 व्यक्ति उपस्थित रहे ।
Tags


