टीकमगढ़। 68 वी शालेय सॉफ्टबॉल सम्भागीय प्रतियोगिता (अंडर 14,17,19) जो 08 से 10 नवंबर 2024 तक टीकमगढ़ में पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित की गई जिसमें टीकमगढ़ सभी वर्गों में विजेता रहा 14 वर्ष बालक ने फाइनल में टीकमगढ़ ने छतरपुर को 7- 0 से हराकर विजेता रहा 14 बालिका ने फाइनल टीकमगढ़ ने छतरपुर को 10 - 0 से हराकर विजेता रहा 17 वर्ष बालक में टीकमगढ़ ने दमोह को 5 - 0 से हराकर विजेता रहा 17 वर्ष बालिका ने फाइनल में टीकमगढ़ ने सागर को 9 - 6 से हराकर विजेता रहा 19 वर्ष बालक ने फाइनल में दमोह को 7 - 1 से हराकर विजेता रहा 19 वर्ष बालिका ने फाइनल में टीकमगढ़ ने सागर 10 - 0 से हराकर विजेता रहा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पाराशर ने किया इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ( शिक्षा विभाग) शिवदयाल अहिरवार, देवेंद्र शेषा, कमलेश घोष, शरीफ खान, ( शिक्षा विभाग ) , जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव पी प्रसन्ना कुमार, साई सॉफ्टबॉल कोच देवेश चंदेल ,प्रियंक खरे, प्रिंस परमार,कृतिका चंद्रा,प्रिंस सेन,अंकित राय,अर्चित राय,अमन दुबे,सौरभ प्रजापति,अनंत सेन मौजूद रहे इस अवसर पर सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की।
68वी शालेय सॉफ्टबॉल सम्भागीय प्रतियोगिता टीकमगढ़ में टीकमगढ़ संभाग ओवरऑल चैंपियन
November 10, 2024
टीकमगढ़। 68 वी शालेय सॉफ्टबॉल सम्भागीय प्रतियोगिता (अंडर 14,17,19) जो 08 से 10 नवंबर 2024 तक टीकमगढ़ में पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित की गई जिसमें टीकमगढ़ सभी वर्गों में विजेता रहा 14 वर्ष बालक ने फाइनल में टीकमगढ़ ने छतरपुर को 7- 0 से हराकर विजेता रहा 14 बालिका ने फाइनल टीकमगढ़ ने छतरपुर को 10 - 0 से हराकर विजेता रहा 17 वर्ष बालक में टीकमगढ़ ने दमोह को 5 - 0 से हराकर विजेता रहा 17 वर्ष बालिका ने फाइनल में टीकमगढ़ ने सागर को 9 - 6 से हराकर विजेता रहा 19 वर्ष बालक ने फाइनल में दमोह को 7 - 1 से हराकर विजेता रहा 19 वर्ष बालिका ने फाइनल में टीकमगढ़ ने सागर 10 - 0 से हराकर विजेता रहा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर एल पाराशर ने किया इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी ( शिक्षा विभाग) शिवदयाल अहिरवार, देवेंद्र शेषा, कमलेश घोष, शरीफ खान, ( शिक्षा विभाग ) , जिला सॉफ्टबॉल संघ सचिव पी प्रसन्ना कुमार, साई सॉफ्टबॉल कोच देवेश चंदेल ,प्रियंक खरे, प्रिंस परमार,कृतिका चंद्रा,प्रिंस सेन,अंकित राय,अर्चित राय,अमन दुबे,सौरभ प्रजापति,अनंत सेन मौजूद रहे इस अवसर पर सभी ने खिलाड़ियों को बधाई दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags

