0 खेत से वापस आते समय सास बहू और नातिन को बाइक सवार ने मारी टक्कर, सास की मौत
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। थाना अजनर के ग्राम अकौनी में 12 नवम्बर की शाम खेत का काम निपटाने के बाद वापस घर जा रही सास बहू और एक मासूम बच्ची को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने बच्ची को भर्ती कर सास बहू को जिला अस्पताल छतरपुर क लिए रेफर कर दिया, लेकिन सास की हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, जहां पर उपचार दौरान उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को दाह संस्कार करने के बाद परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचे हंगामा करते हुए मृतका के पति ने शिकायत पत्र देकर लापरवाही से बाइक चलाने का आरोप लगाते हुए बाइक पर सवार तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मृतका की फाइल फोटो
ग्राम अकौनी निवासी रामरति (51) पत्नी परमलाल राजपूत अपनी बहू सुशीला (32) पत्नी कालीचरन और नातिन रागिनी (6) के साथ 12 नवम्बर की शाम खेत से काम करके वापस घर आ रही थी, तभी रास्ते में ग्राम कैथोरा निवासी रामकुमार अपने दो साथियों के साथ तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर सामने से आ रहा था और सड़क किनारे जा रही रामरती को जोरदार टक्कर मारी और इसके बाद बहू और उसकी छह साल की बेटी को चपेट में लेकर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। दुर्घटना देख ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में भर्ती कराया। रामरती और सुशीला की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने दोनो को जिला अस्पताल छतपुर के लिए रेफर किया गया, जहां से सुशीला को भर्ती करते हुए रामरती को डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, जहां पर 15 नवम्बर को उसकी मौत हो गई थी।
थाना पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र
शनिवार को मृतका का दाह संस्कार करने के बाद परिजन और ग्रामीण थाना अजनर पहुंचे और जमकर होहल्ला मचाते हुए बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग करने लगे। मृतका के पति परमलाल राजपूत द्वारा लापरवाही से बाइक चलाते हुए घटना को अंजाम देने बाइक चालक के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
