0 रामलीला मंच को शिखर तक पहंचाने में पंडित जी का रहा बड़ा योगदान
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा । आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के निदेशक पं0 श्यामसुंदर अरजरिया के निधन पर रामलीला मंच द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि आर्पित करते हुए दिवांगत की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर रामलीला कलाकारों द्वारा उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया।
श्रीराम लीला मंच के संरक्षक चौधरी मैथली शरण अग्रवाल ने कहा कि आज हमारे बीच पं0 श्यामसुंदर अरजरिया नहीं हैं लेकिन उनकी यादें और उनका आशीर्वाद सदैव रामलीला मंच और कलाकारों को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि वह हमारे बाबा के समय से रामलीला मंच से जुड़े हुए हैं और वह सदैव विवादों से दूर रहकर सादा जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। कहा कि वह जैतपुर विकास के लिए हमेशा आगे रहे और सामाजिक कार्यां में भी योगदान दिया। रामलीला मंच के आयोजक इंदपाल रिछारिया ने बताया कि बेलाताल का रामलीला महोत्सव आज जिस शिखर पहुंचा है वह पंडित श्याम सुंदर अरजरिया और उनके परिवार द्वारा दिए गए योगदान के बगैर संभव नहीं है। रामलीला के लिए उन्होंने जो कार्य किए है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। कार्यक्रम में आदित्य नारायन शर्मा, सतीश राजपूत, लक्ष्मी गोस्वामी, रामलीला मंच के अध्यक्ष परशुराम विश्वकर्मा ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला। बैठक में नारायण नायक, मुजीब खान, धर्मेंद्र, कृष्णकांत चौबे, बृजभूषण गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रमोद विश्वरी, महेंद्र पाल मिश्रा, संजय पटेरिया, चंदन यादव, मलखान सिंह यादव ने सहित तमाम पत्रकार और रामलीला मंच के कलाकार और पदाधिकारी मौजूद रहे।
रामलीला मंच ने श्रद्धांजलि सभा कर दिवांगत की आत्म शांति के लिए रखा मौन
November 17, 2024
Tags

