0 परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
शुभ न्यूज महोबा । थाना अजनर के ग्राम मझगवां खुर्द में अपने पिता के यहां रह रही एक विवाहिता को शौच के लिए जाते समय तमंचे से गोली मार दी। घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त परिजनों के मौके पर पहुंचे से पूर्व ही भाग गए। आनन फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करते हुए डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने महिला के देवर पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम मझगवां खुर्द निवासी रामसनेही ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उसकी पुत्री बबीता का विवाह तहसील कुलपहाड़ के ग्राम रावतपुरा के महेंद्र से हिन्दू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। बताया कि उसने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज देकर पुत्री को विदा किया था, लेकिन शादी के बाद से पति, देवर व अन्य ससुरालीजन दहेज की अतिरिक्त मांग करने लगे और न दिए जाने पर बबीता को प्रताड़ित किया जाने लगा, जिस कारण वह चार साल पहले अपनी बेटी को मायके वापस ले आया था और पति महेंद्र, देवर मुकेश अन्य ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। बताया कि इसी बात को लेकर ससुरालीजनों द्वारा मुकदमा वापस लेने का दवाब बनाया जा रहा है।
विवाहिता के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि देर शाम जब बबीता शौच के लिए घर से बाहर गई तो उसका देवर अपने अन्य साथियों के साथ आया और पुत्री पर जानलेवा हमला करते हुए उस पर तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से घायल महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डाक्टर का कहना है कि महिला को घायल अवस्था में लाया गया था, जिसके पेट पर गोली लगी थी। उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराकर उपचार और जांच कराई जा रही है। उधर सीओ कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर देवर मुकेश व अन्य ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है साथ ही अभियुक्तों की भी तलाश के लिए टीम लगा दी गई है।

