0 निरीक्षण दौरान फायर सेफ्टी व्यवस्थाओं के साथ वार्डों में आपतकालीन निकास बनवाए जाने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जनपद झांसी के रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल के शिशु वार्ड में हुई आगजनी की घटना में दस बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरते हुए रविवार को जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अपर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और फायर सर्विस टीम के साथ फायर सेफ्टी से संबन्धित उपकरणों की जांच करते हुए सभी वार्डों में किसी भी प्रकार के विद्युत तार खुले में न रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश और दमकल विभाग के देवेश तिवारी ने जिला अस्पताल और महिला चिकित्सालय में लगे फायर उपकरणों की गुणवत्ता को देखा। अधिकारियों ने अस्पतालों के एनआसी, एनबीएसयू, बच्चा वार्ड, पीकू वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए सभी वार्डों में आपतकालीन निकास द्वार बनवाए जाने के मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए गए साथ ही किसी भी वार्ड और परिसर में विद्युत के खुले वायरों को तत्काल फिटिंग कराकर बंद कराए जाने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान अधिकारियों ने वार्डों में एक्जास्ट फैन न होने पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द एक्जास्ट फैन लगवाए जाने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में लगे दमकल यंत्रों को चलाकर चेक किया गया जहां पर सभी फायर सुरक्षा यंत्र क्रियाशील पाए गए साथ ही और अधिक दमकल यंत्र लगाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे आगजनी की घटना को उग्र रुप से पूर्व ही रोका जा सके। निरीक्षण दौरान अस्पतालों की साफ सफाई को भी देखा गया और वार्डों में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल पूछकर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बावत भी जानकारी ली गई। इस मौके पर जिला अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद रहा।


