0 जय जवान जय किसान संघ के नेतृत्व में किसानों ने नवीन गल्ला मंडी में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
शुभ न्यूज महोबा । मूंगफली का समर्थन मूल्य न दिए जाने से नाराज किसानों ने जय जवान जय किसान संघ के नेतृत्व में शनिवार को नवीन गल्ला मंडी महोबा पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए मूंगफली का जायज मूल्य दिए जाने की आवाज बुलंद की। किसान नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मूंगफली का सही रेट न मिला तो वह शांत नहीं बैठेंगे और आंदोलन की राह अपनाते हुए विरोध प्रदर्शन को उग्र रूप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आज कल किसान ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों से मूंगफली फसल को लेकर मंडी पहुंच रहा है जिससे नवीन गल्ला मण्डी में मूंगफली की आमद बढ़ गयी है। मूंगफली अधिक आने पर व्यापारी किसानों की मूंगफली को उचित रेट पर न खरीदकर उनका शोषण कर रहे है। किसान मूंगफली का निर्धारित किया गया 6000 रुपये कुंतल मूल्य के स्थान पर व्यापारी 4000 से 4200 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से मूंगफली खरीद रहे है, जिससे किसानों का शनिवार को गुस्सा फूट पड़ा है और किसानों ने मूंगफली बेचने से इंकार कर दिया।
किसानों ने जय जवान जय किसान संघ के नेतृत्व में मंडी पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन दौरान किसान हाथों में व्यापारी विरोधी स्लोग्न लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। विरोध प्रदर्शन देख मण्डी के व्यापारियों में खलबली मच गयी। किसान पूरी मण्डी में घूम घूमकर नारे लगाते प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। किसान नेता गुलाब सिंह राजपूत और मनोहर ने बताया कि आढ़ती मनमाने तरीके से किसानों की मूंगफली खरीदकर उनका शोषण कर रहे है जिसके विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगह किया कि यदि शीघ्र ही किसानों को उचित रेट नहीं तो वह शांत नहीं बैठेंगे।

