0 श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच द्वारा कराया जा रहा रामलीला का आयोजन
शुभ न्यूज महोबा। कस्बा बेलाताल में श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में कलाकारों द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के नौवें दिन सीता हरण लीला का मंचन किया गया। सीता हरण का दृश्य देख दर्शकों की आंखे नम हो गई। रामलीला में सुशील अरजरिया द्वारा किए गए रावण के अभियन को बखूबी निभाया तो वहीं अयोध्या से आए कलाकार रोहित पांडे द्वारा धरण किया गए राम के रूप ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। रामलीला देखने के लिए पुरूषों के अलावा महिलाओं की खासी भीड़ उमड़ रही है।
रामलीला कलाकारों ने अभियन करते हुए दिखाया कि लंकापति रावण के कहने पर मामा मारीच स्वर्ण मृग का रुप धरण कर पंचवटी में पहुंचता है। स्वर्ण मृग को देख माता सीता के कहने पर भगवान श्रीराम लक्ष्मण से माते की सुरक्षा करने क बात कहते हुए मृग का शिकार करने के लिए पीछे करने चले जाते हैं। काफी देर बाद मायावी मारीच प्रभु राम की आवाज लगाकर जोर से मदद के लिए बुलाता हैं, जिस पर आवाज सुनकर सीता मैया लक्ष्मण को बड़े भाई की सहायता के लिए भेज देती हैं और लक्ष्मण रेखा खींचते हुए श्रीराम के पास पहुंच जाते है। इसी बीच रावण साधु का भेष धर भिक्षा के लिए आवाज़ लगाता है, जैसे ही सीता जी भिक्षा देने के लिए लक्षमण रेखा के बाहर निकलकर आती हैं लंकापति रावण सीता का हरण कर लेता है और जब दोनो भाई कुटिया पर आते हैं सीता के न रहने पर वह व्याकुल हो जाते हैं।
कलाकारों ने रामलीला का मंचन करते हुए आगे दिखाया कि माता सीता करुणामय आवाज लगाते हैं। आवाज सुनकर गिद्ध राज जटायु सीता पहचान लेते हैं और उन्हें बचाने के लिए लंकापति रावण से लड़ने लगता है। रावण जटायु को घायल कर देता है। इसी बीच सीता मैया की खोज करते करते राम की भेंट जटायु से होती है तब गिद्धराज बताते है कि रावण सीता मैया को उठाकर के ले गया है। इससे पर्व सूपनखा श्रीराम और लक्ष्मण संवाद का मंचन किया गया। रामलीला में लक्ष्मण की भूमिका अंकित तिवारी निभाई। इस मौके पर रामलीला आयोजन कमेटी के सदस्य बृजभूषण गुप्ता सौरभ भार्गव मुकेश अग्रवाल नारायण नायक इंद्रपाल रिछारिया मौजूद रहे जिनके द्वारा रामलीला कलाकारों सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मलखान सिंह यादव के द्वारा किया जा रहा है वियास पीठ पर नारायण यादव आदित्य नारायण जी शर्मा रहे, चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह यादव मौजूद रहे।


