0 चार साल से अधूरे पड़े मार्ग से ग्रामीणों को आवामन में हो रही दिक्कत
शुभ न्यूज महोबा। जिले की ग्राम पंचायत पचपहरा में आम रास्ता का अधूरा पड़ा कार्य पूरा न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग न बनने से जहां चालकों को वाहन निकालने में परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं पैदल चलने वाले ग्रामीण भी खासी जद्दोजहद के बाद मार्ग को पार कर पा रहे हैं। सोमवार को ग्राम पंचचायत पचपहरा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मार्ग को पूर्ण कराए जाने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।
ग्राम पचपहरा निवासी ब्रजलाल, दिलीप, गंगा, बल्टू, राखी, रामनरेश, रमेश, हरिश्चंद्र अहिरवार, योगेंद्र कुमार, रामप्रताप अहिरवार, कालीचरन सहित एक दर्जन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के आम रास्ते का निर्माण कार्य 1985 से2007 तक तीन बार कराया जा चुका है और इसके बाद सचिव ओम तिवारी द्वारा 2020 में मार्ग के दोनो तरफ नालियों का निर्माण कराया गया, जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा गाटा संख्या 426 भूमिधर नंबर के स्थान पर 425 गाटा संख्या में निर्माण कार्य किए जाने को लेकर स्टे लगा दिया, जिससे आज तक मार्ग का कार्य पूर्ण नही हो सका।
ज्ञापन में बताया कि मार्ग का कार्य पूरा न होने से ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग में अधूरी पड़ी नालियों का पानी सड़क पर भरा रहता है, जिससे चालक अपने वाहन को निकालने में पसीना छोड़ देते हैं तो वहीं बच्चे और बुजुर्ग भी बमुश्किल से इस मार्ग को पार कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम से फरियाद लगाई कि उक्त मार्ग की जांच कराते हुए आम रास्ते को बनवाए जाने में हो रही दिक्कतों को दूर किया जाए, जिससे आम लोगों को इस मार्ग का लाभ मिल सके।

.jpeg)
.jpeg)