0 पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकौना में 118 और महुआबांध में 78 छात्राओं को दिए सैनेटरी पैड
शुभ न्यूज महोबा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकौना और महुआबांध में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर प्रभारी सीएचसी जैतपुर की देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आरबीएस की टीमों द्वारा माहवारी के समय बरती जाने वाली सावधानियों और स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत 196 बालिकाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड वितरित किए गए।
पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत एफएचडब्ल्यू संगीता ने बताया कि मासिक धर्म अभी प्रतिबंधों से घिरी हुई है, लेकिन मासिक धर्म शर्म की बात नहीं बल्कि स्त्रियों के लिए गर्व का विषय है। कहा कि मासिक धर्म के बारे में गलत धारणाओं के कारण लड़कियों से भेदभाव किया जाता है, जिस कारण लड़कियों की मानसिकता पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है और लड़कियां हीन भावना से ग्रस्त हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म के दौरान आपको अपनी सभी नियमित गतिविधियां करने में सक्षम होना चाहिए। मासिक धर्म के बाद ऐंठन कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के कारण हो सकती है, कई स्त्रियों को मासिक धर्म चक्र से पहले या उसके दौरान पेट में ऐंठन का अनुभव होता है। फिर भी, मासिक धर्म के बाद भी ऐंठन होना संभव है।
कार्यक्रम में मासिक धर्म दौरान स्वच्छता व सैनेटरी पैड के महत्व को समझाते हुए छात्राओं की झिझक को दूर करने का भी प्रयास करते हुए जागरूक किया गया। डा0 पीएन शर्मा ने बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के टिप्स बताते हुए कहा कि इस दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआबांध में 78 और पूर्व माध्यमिक विद्यालय अकौना में 118 छात्राओं को सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम दौरान ग्राम प्रधान अकौना उमा देवी, प्रतिनिधि गोपाल कुशवाहा बिद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरोज, सपना, दिनेश त्रिपाठी, नेतराम यादव, रवेंद्र पाल, हारेन खान, यशपाल सहित दोनो विद्यालयों में छात्राएं मौजूद रहीं।
छात्राओं को माहवारी के समय सावधानी और स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
November 24, 2024
Tags

