Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पानी और गैस पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में कस्बे के प्रमुख मार्ग हुए तवाह

 


 

0 ठेकेदार पाइन लाइन बिछाकर हुए नदारत, एक साल से उखड़ी सड़क पर नागरिक चलने को मजबूर
शुभ न्यूज महोबा। कस्बा चरखारी में हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के चक्कर में प्रमुख सड़कों को खोदकर बर्बाद कर दिया, वहीं रही सही कसर को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) लाइन बिछाकर पूरी करते हुए सड़कों को तहस नहस किया जा रहा है। पाइप लाइनों के बिछाने से कस्बे की सीसी और इंटरलाकिंग मार्ग उजाड़ दिए जाने से आमजन को एक साल बीत जाने के बाद भी अपने घरो तक आने जाने में तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़त रहा है बावजूद इसके संबन्धित अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गौरतलब है कि कस्बे वासियों की सुविधा को देखते हुए उनके घरों तक पानी पहुंचाने के लिए हर घर जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई, वहीं धुएं और बार बार सिलैंडर भरवाने से छुटकारा दिलाने के लिए पाइप्ड नेचुरल गैस लाइन डालकर रसोई तक गैस पहुंचाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इन दोनो सुविधाओं का लोगों को समुचित लाभ नहीं मिल रहा, बल्कि गैस और पानी की पाइप लाइन बिछाने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा सड़कों को मानक के अनुरूप खुदाई न कराकर लोगों के लिए एक दिक्कत पैदा कर दी। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी खोदे गए प्रमुख मार्ग आज तक सही नहीं कराए गए, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक को इन उबड़ खाबड़ मार्ग पर दिक्कत का सामना करते हुए गन्तव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ रहा है साथ ही दस मिनट के सफर में करीब आधा घंटे का समय लगा रहा है और ईरिक्शा व अन्य सवारी वाहन लोगों के दरवाजों तक न पहुंचने से बुजुर्ग और महिलाओं को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है।
एक वर्ष पूर्व नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक में करीब आधा दर्जन कार्यदायी एजेंसियों पर करोड़ों का जुर्माना ठोंगा था, लेकिन जहां तक जिला व स्थानीय प्रशासन का सवाल है तो प्रशासन ऐसे ठेकेदारों या कार्यदायी संस्थाओं पर लगाम लगाने में नाकाम हैं, जिसका खामियाजाना आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत सभी वार्डों को गैस व नल की पाइप लाइनों ने पूरी तरह से समाप्त कर दिया है और पाइप लाइन डालकर ठेकेदार भी नदारत रहते हैं, जिस कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गैस पाइप पाईन कम्पनी द्वारा नगर पालिका में आंशिक क्षतिपूर्ति का गारंटी पत्र तो जमा किया है लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक रोड कटिंग की गयी है और संस्था इन मार्गों को दुरुस्त कराने की गारंटी तो लेती है, लेकिन अभी तक सड़कों की मरम्मत न कराए जाने ध्वस्त सड़कों से हो रही दिक्कत लोगों को एक साल से उठानी पड़ रही है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad