0 श्री आदर्श रामलीला संस्कृति मंच बेलाताल में आयोजित किया जा रहा रामलीला महोत्सव
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा । श्री आदर्श रामलीला संस्कृति मंच बेलाताल में चल रहे रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को कलाकारों द्वारा जानकी जन्म, अहिल्या उद्धार और ताड़का वध का मंचन किया । रामलीला में जैसे ही श्रीराम द्वारा ताड़का का वध किया जाता वैसे ही दर्शकों द्वारा लगाए गए जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया । उधर रामलीला कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देख लोग भाव विभोर हो गए और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्द्धन करने लगे।
रामलीला का मंचन करते हुए कलाकारों ने अभियन करते हुए दिखाया कि सुबहु व मरीज ने लंकापति रावण के आदेश पर ऋषि मुनियों के यज्ञ आदि धार्मिक कार्यों में बाधा उत्पन्न करनेे लगे। राक्षसों के आंतक से ऋषि मुनि काफी परेशान रहने लगे और यह देखकर विश्वामित्र राजा दशरथ के पास पहुंचते हैं और उन्हें राम और लक्ष्मण को उनके साथ यज्ञ की रक्षा के लिए भेजने का आग्रह करते हैं। जिस पर राजा दशरथ पहले तो मना करते हैं, लेकिन बाद में अपने पुत्रोें को भेज देते हैं। श्रीराम और लक्ष्मण राक्षसी ताड़का का वध करते हैं।
कलाकारों द्वारा इससे पूर्व रामलीला में जानकी जन्म, श्रीराम द्वारा अहिल्या उद्धार का भी मंचन किया गया। रामलीला में राम का अभियान शिवांश नायक, लक्ष्मण अभिषेक तिवारी, राजा दशरथ भोले शंकर नामदेव, लंकापति रावण का किरदार सुशील अरजरिया ने निभाया, जबकि सोनू पटेरिया ने नारद के रुप में नजर आए, वहीं ताड़का की भूमिका में महेंद्र पाल मिश्रा ने शानदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कॉमेडी कलाकार पुष्पेंद्र राजा दाऊ ने अपने हास्य अभिनय से जनता का भरपूर मनोरंजक कर हंसाया तो वहीं अन्य कलाकारों ने भी अपने डांस से लोगों का दिल जीता। इस मौके पर हरगोविंद सोनी, गुड्डा सेठ, रामलीला मंच के संयोजक इंद्रपाल रिछारिया, परशुराम विश्वकर्मा, ब्रजभूषण गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, सौरभ भार्गव, बड्डे महाराज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

