0 डग्गामार वाहनों और निजी बसों के संचालन से प्रतिदिन लाखों रुपये का हो रहा नुकसान
शुभ न्यूज महोबा। डग्गामार वाहनों और निजी ट्रेवल्स बसों के संचाल से परिवहन निगम को प्रतिदिन लाखों रुपये की राजस्व क्षति उठानी पड़ रही है, जिसको लेकर रोडवेज डिपो महोबा के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके चौबे ने राज्यमंत्री के साथ साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक महोबा को पत्र लिखकर अनधिकृत संचालन करने वाले निजी ट्रेवल्स बसों और डग्गामार वाहनों पर सख्ती करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिए गए पत्र में बताया कि निजी ट्रेवल्स बसों और डग्गामार वाहन सरकारी बसों के मार्गों पर कब्जा किए हुए हैं। कई बार निजी बसें रोडवेज परिसर के गेट के समीप से सवारियों ले जाते है और यहां तक कि सरकारी बसों में बैठे यात्रियों को उतारकर अपनी बसों ले जाने के कई मामले भी उजागर हुए हैं। बताया कि डग्गामार और निजी बसों द्वारा की जाने वाली सेंधमारी के कारण परिचालकों की आमदनी पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। महोबा डिपो के आसपास लगभग 92 डग्गामार और नौ निजी बसें संचालित हो रही है और उक्त निजी वाहन रोडवेज की सवारियों को ले जा रहे, जिस कारण रोडवेज बसों की सीटे के साथ सड़कों पर दौड़ने के अलावा प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने मंत्री, अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या के समाधान कराए जाने के लिए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने की मांग की गई है, जिससे न केवल राजस्व बढे़गा बल्कि यात्रियों को भी सुरक्षित और किफायती परिवहन की सेवाएं मिलेगी। प्रभारी मंत्री राके राठौर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए इसे शासन तक पहुंचाने और जांच कर कार्रवाई का आश्वास देते हुए कहा कि डग्गामार वाहनों और निजी बस संचालन पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे, जिससे महोबा डिपो के राजस्व में बढोत्तरी हो सके।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने निजी बसों और डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन
November 28, 2024
Tags

