Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

राज्यमंत्री ने शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण कर संयंत्र की देखी गुणवत्ता



0 शिवहार में बने इंटेकवेल में लगे सोधन संयंत्र से 63 ग्राम को की जा रही जलापूर्ति
शुभ न्यूज महोबा। राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर द्वारा जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत जल निगम द्वारा निर्मित शिवहार ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान शिवहार बांध से आने वाले पानी के साथ साथ एमएलड डब्ल्यूटीपी संयंत्र की गुणवत्ता को परखा गया और अनुरक्षण एवं रख रखाव के संबन्ध में जानकारी ली गई।
निरीक्षण दौरान जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि शिवहार में बने इंटेकवेल से आने वाले जल के लिये सोधन संयंत्र लगाया गया है एवं योजना में सम्मिलित सभी 63 ग्राम में जलापूर्ति की जा रही है। बताया कि योजना के निर्माण दौरान कार्यों को मानक के अनुरूप एवं गुणवत्ता परक संपन्न कराने के लिये टीपीआई सेन्सिस लिमटेड के द्वारा समय समय पर निरीक्षण किया गया। योजना के समस्त कार्य पूर्ण किये जा चुके और अनुरक्षण एवं रख रखाव चरण के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रक्रिया चल रही है। मैसर्स एल0 एण्ड टी0 के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि योजना से लगभग 21000 परिवारों को जलापूर्ति प्रतिदिन की जाती है एवं गुणवत्ता नियंत्रण के लिए प्रयोगशाला में प्रतिदिन जल की जांच करते हुए समय समय पर जल निगम के अभियन्ताओं द्वारा निरीक्षण किया जाता है।
राज्यमंत्री द्वारा डब्ल्यूटीपी की प्रत्येक संरचना का गहनता के साथ निरीक्षण किया गया साथ ही क्लोरीनेटिग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। प्लांट में उन्होंने फिल्टर क्लोरीफ्लोकलेटर क्लोरीन रूम स्काडा रूम एवं जल परीक्षणीय प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया और सभी घटकों के बारे में उपस्थित स्टाफ से जानकारी ली गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जल निगम, टीपीआई व मैसर्स एलएण्ड टी का स्टाफ उपस्थित रहा।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad