0 टीम ने निरीक्षण दौरान डाक्टरों द्वारा लिखे पर्चों का सत्यापन करन के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देश पर औषधि निरीक्षक और जिला आबकारी निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ डाक्टर परिचय पर दावों की बिक्री निर्धारण कराने, टिंचर एवं नशीले पदार्थों का विक्रय के संबंध में शहर के संचालित मेडिकल स्टरों की जांच की। जांच दौरान मेडिकल स्टोरों पर टिंचर और नशीले पदार्थों की बिक्री करते नहीं पाया गया। निरीक्षण टीम ने डाक्टरों के पर्चों द्वारा दवाओं की बिक्री किए जाने वाले पर्चों को छह दिनों के अंदर प्रेषित कर सत्यापित कराने के निर्देश दिए गए।
मंगलवार को जिला आबकारी निरीक्षक महोबा एवं पुलिस बल की टीम के साथ औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा डाक्टर परिचय पर दावों की बिक्री निर्धारण कराने, टिंचर एवं नशीले पदार्थों का विक्रय के संबंध में मयंक मिश्रा मेसर्स शिव शक्ति फार्मेसी नियर बस स्टैंड गांधीनगर महोबा। विपिन सिंह मेसर्स आशीर्वाद मेडिकल स्टोर इन फ्रंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट वूमेन हॉस्पिटल नयापुरा नैकाना महोबा और राहुल तिवारी मैसेज मां वैष्णो फार्मेसी इन फ्रंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट वूमेन हॉस्पिटल नयापुरा नैकाना के मेडिकल स्टरों की जांच की गई।
उक्त प्रतिष्ठानों पर जांच के दौरान टिंचर एवं नशीले पदार्थों का विक्रय करते नहीं पाए गए तथा डाक्टर पर्चे के विक्रय बिजक उपलब्ध कराने एवं एक एक संदिग्ध औषधि का नमूना जांच एवं विश्लेषण के लिए लेकर राजकीय जन् विश्लेषक लखनऊ उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया उक्त कार्यवाही से 6 दिनो के अंदर डाक्टर पर्चे पर विक्रय की गई औषधीय के विक्रय बीजक डाक्टर का नाम सहित सत्यापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं तथा अन्यथा की स्थिति में औषधि एवं प्रसारण सामग्री अधिनियम 1940 के नियम 65 का उल्लंघन मानते हुए लाइसेंसों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उक्त मेडिकल स्टोर संचालकों की होगी। निरीक्षण की खबर से मेडिकल संचालकों में सारा दिन हड़कम्प मचा रहा।
