टीकमगढ़।विगत दिनों जिले के खरगापुर मनपसार चौक के पास मूँगफली की फैक्टरी के लिये डाली जा रही विद्युत लाईन के खंभे पर काम करने के दौरान 02 मजदूर अरविन्द प्रजापति एवं मुकेश घोष की करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा दिलाने की माँग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण अभियंता एस0के0 त्रिपाठी को पत्र सौंपा है। अधीक्षण अभियंता को सौंपे पत्र में श्री यादव ने बताया कि खरगापुर मनपसार चौक के पास मूँगफली की फैक्टरी के लिये डाली जा रही विद्युत लाईन के खंभे पर काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत की दुखद घटना हुई है। समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त कार्य फर्जी ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग के कुछ अ।धिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा था जिसमें यह घटना हुई है। श्री यादव ने माँग की है कि घटना में मृत मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये और फर्जी ठेकेदार एवं दोषी अधिकारियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। पत्र की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भी भेजी गई है।
मृतकों के परिजनों को दिया जाये मुआवजा: विकास
November 06, 2024
टीकमगढ़।विगत दिनों जिले के खरगापुर मनपसार चौक के पास मूँगफली की फैक्टरी के लिये डाली जा रही विद्युत लाईन के खंभे पर काम करने के दौरान 02 मजदूर अरविन्द प्रजापति एवं मुकेश घोष की करंट लगने से मौत हो गई थी। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा दिलाने की माँग को लेकर भाजपा नेता विकास यादव ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण अभियंता एस0के0 त्रिपाठी को पत्र सौंपा है। अधीक्षण अभियंता को सौंपे पत्र में श्री यादव ने बताया कि खरगापुर मनपसार चौक के पास मूँगफली की फैक्टरी के लिये डाली जा रही विद्युत लाईन के खंभे पर काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत की दुखद घटना हुई है। समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त कार्य फर्जी ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग के कुछ अ।धिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा था जिसमें यह घटना हुई है। श्री यादव ने माँग की है कि घटना में मृत मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाये और फर्जी ठेकेदार एवं दोषी अधिकारियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। पत्र की प्रति आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ0 मोहन यादव एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को भी भेजी गई है।
Tags

