छतरपुर/ शनिवार को हिन्दू संगठनों के द्वारा लव जिहाद और लैंड जिहाद के विरोध में प्रदर्शन कर कलेक्टर और एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, इस दौरान छतरपुर शहर पूरी तरह से बंद रहा, हिन्दू संगठन के लोग छत्रसाल चौराहे पर एकतित्र हुई इसके बाद कलेक्टेट पहुंच कर अपनी मांंगों का ज्ञापन सौंपा, प्रदर्शन के दौरान सैकडाेे की संख्या में हिन्दू संगठन के लोग मौजूद रहे...इस दौरान पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रही, कई थानों की पुलिस पन्ना नाका, बिजावर नाका, चौक बाजार, महल तेराहा, छत्रसाल चौराहा, चौबे तेेेेेराहा, पत्रकार चौक पर मौजूद रही, तो वहीं एसपी अगम जैन भी प्रदर्शन कारियों पर पूरे तरह से नजर बनाये रहे,
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now

