रामलीला के समापन पर कलाकारों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। श्री आदर्श रामलीला संस्कृत मंच के तत्वाधान में बेलाताल में चल रहे श्री राम महोत्सव का अहिरावण और रावण वध के साथ रामलीला का समापन किया गया। रामलीला के आखिरी दिन दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। सैकड़ों की भीड़ ने कलाकारों द्वारा किए जा रहे मंचन का आनंद लेते हुए बीच बीच में जय श्रीराम के नारे लगाकर वातावरण को और ज्यादा भक्तिमय बना दिया। रामलीला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रुप में आए विधान परिषद सदस्य द्वारा रामलीला कलाकारों को सम्मानित किया साथ ही रामलीला आयोजकों की सराहना भी की।
रामलीला महोत्सव के आखिरी दिन रामलीला देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में नगर के रामलीला प्रेमी मंच स्थल पर पहुंचे गए और सुबह चार बजे तक चली कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। रामलीला में कलाकारों द्वारा मंचन कर दर्शाया गय कि लंकापति रावण अपने भाई पाताल लोक के राजा अहिरावण को युद्ध के विषय में जानकारी देते हैं। अहिरावण भेष बदलने में माहिर था वह विभीषण का रूप रख करके वानर सेना में शामिल होकर नींद में लीन प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को उठाकर के ले आता है। यह देख सेना में खलबली मच जाती है तब विभीषण हनुमान जी को सारी बात बताते हैं, जिस पर बजरंगबली एक बार फिर संकट मोचन की भूमिका निभाते हुए पाताल लोक पहुंचकर अहिरावण का वध कर देते हैं। अहिरावण की भूमिका सोनू राठौर द्वारा निभाई गई।
इसके उपरांत रामलीला कलाकारों द्वारा मंचन कर दिखाया गया कि अहिरावण वध के बाद लंकापति रावण स्वयं युद्ध की कमान संभालते हुए युद्ध भूमि पर आता है और वानर सेना पर प्रहार करते हुए खदेड़ता है, जिस पर श्रीराम पहुंच जाते हैं और रावण से घनघोर युद्ध चलता है और विभीषण के कहने पर रावण की नाभि पर तीरों से प्रहार कर उसका वध कर देते हैं। वध होते ही दर्शकों द्वारा श्रीराम के उद्घोष से सारा मैदान गूंज उठाता है। कार्यक्रम के अंत में विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सेंगर ने कहा कि बेलाताल रामलीला मंच सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहा है। अंत में विधान परिषद सदस्य के अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश यादव मीडिया प्रभारी दीपक गुरुदेव जिला पंचायत के सदस्य अरविन्द नायक, रामलीला मंच के प्रमुख संरक्षक चौधरी मैथिलीशरण अग्रवाल संरक्षक विनोद सोनी द्वारा सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया। समापन अवसर पर नारायण नायक बृजभूषण गुप्ता प्रमोद विश्वरी सौरभ भार्गगव सतीश राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


.jpeg)