छतरपुर / छतरपुर जिला इन दिनों अंधेर नगरी बना हुआ है, आईजी, डीआईजी और एसपी के बिना भय के थानेदार और पुलिस आरक्षक अपनी मनमानी पर उतारू है, इसका एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि थानेदारों और पुलिस आरक्षकों की शिकायतें होने के बाद भी कार्यवाई न होने से न उनकी जांच होने से थानों में भर्राशाही मची हुई है,
विगत दिनों नौगांव थाना क्षेत्र में पुलिस के संरक्षण में चल रहे जुये के फड़ो का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर एसपी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसके बाद अब बिजावर थाना क्षेत्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें जुआड़ी हार जीत के दाव लगा रहे हैं...

