0 उर्स के मौके पर चादर जुलूस, कव्वालियों की सजाई जाएगी महफिल
शुभ न्यूज महोबा। शहर के मोहल्ला मनिकयापुरा में मदन सागर सरोवर किनारे हजरत निजामुद्दीन औलिया का मजार-ए-अकदस है, जिसका तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरूआत शनिवार की रात बाद नमाज ईशा संदल शरीफ के साथ होगी। तीन दिन तक चलने वाले उर्स के मौके पर शहर के अलावा बाहरी अकीदतमंदों का यहां आना होता है, जिससे उर्स धूमधाम से कमेटी व मोहल्ले वासियों द्वारा मनाया जाता है। उर्स के मौके पर चादर जुलूस और कव्वालियों की भी महफिल सजाई जा रही है साथ ही फातिहा के बाद आए हुए अकीदमंदों को लंगर (प्रसाद) भी वितरित किया जाएगा।
मदन सागर सरोवर के किनारे बने हजरत निजामुद्दीन औलिया के उर्स को लेकर आयोजकों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। मजार की देखरेख और खिदमत करने वाले छिद्दू खां ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स के मौके पर शनिवार की रात मजार पर चादर चढाई जाएगी, इसके बाद संदल होगा, फिर फातिहा पढ़ी जाएगी इसके बाद में कव्वाली का आयोजन होगा, जो देर रात तक चलेगा। 2 दिसम्बर को सुबह फजिर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी होगी, दो बजे के बाद फातिहा होगी उसके बाद उर्स शुरू होगा। उर्स के मौके पर आने वाले लोगों को तबर्रुख खिलाया जाएगा। 03 दिसम्बर की सुबह दस बजे कुल की फातिहा के बाद तबर्रुख वितरण करने के बाद उर्स का समापन होगा।
बताया कि हजरत निजामुद्दीन औलिया के उर्स की तैयारियों पूर्व से ही शुरू हो गई थी। मजार ए अकदस के चारो तरफ लठा बल्ली लगाकर साज सजावट और टेंट लगाने का कार्य टेंट संचालक व उनके कर्मचारियों द्वारा पूरा कर लिया गया साथ ही लाइट, झालर व अन्य बिजली की सजावट भी पूरी हो चुकी है, जिससे मजार परिसर की साज सज्जा से और रौनक बढ़ गई है।
हजरत निजामुद्दीन औलिया का तीन दिवसीय उर्स की आज रात से होगी शुरूआत
November 29, 2024
Tags

