शुभ न्यूज महोबा। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों से रूवरू कराया जा रहा है वहीं छात्राओं को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर कक्षा आठ की छात्रा को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बनाया गया। बीएसए बनते ही एक दिन के बीएसए ने कार्यालय और खंड शिक्षाधिकारी कबरई कार्यालय का निरीक्षण किया और अभिलेखों को देखा साथ ही सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित करने के अलावा शिक्षा को बेहतर बनाए जाने के सुझाव भी दिए गए, जिस पर जिले के बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा ने छात्रा द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किए जाने की बात कही।
शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति को बढ़ावा दे के लिए बीएसए द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चरखारी की कक्षा आठ की छात्रा रामकुमारी को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बनाया गया। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बुके और गुड मॉर्निंग करते हुए एक दिन की बीएसए का स्वागत किया। बीएसए बनी छात्रा ने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और उपस्थित पंजिका रजिस्टर को देखा और वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार द्विवेदी के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने पर लिपिक को इस तरह की गलती दोबारा न करने का अल्टीमेटम दिया, इसके अलावा विभाग के समस्त कर्मचारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर अपने अपने कार्य का अंजाम देने की बात कही।
एक दिन की बीएसए बनी रामकुमारी ने खंड शिक्षाधिकारी कबरई कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यों के बावत जानकारी ली। कार्यालय में साफ सफाई व्यवस्था सही न पाए जाने पर जल्द से जल्द कार्यालय की सफाई कराकर चमाचम रखने के खंड शिक्षाधिकारी अवनीस यादव निर्देश दिए गए। निरीक्षण दौरान बीएसए रामकुमारी ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों समय से विद्यालय में आकर शिक्षण कराएं। एमडीएम की गुणवत्ता में किसी भी तरह कमी नहीं होनी चाहिए साथ ही खाना खाते समय बच्चों को जमीन पर टाटपट्टी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अंत में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
