Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

खाद न मिलने से नाराज किसानों ने काटा हंगामा वाईपास मार्ग पर लगाया जाम



0 सहकारी समितियों सुबह से पहुंचने के बाद भी किसानों को नसीब नहीं हो रही डीएपी
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। जिले में डीएपी खाद को लेकर किसान खासा परेशान हो गया है, जिसके चलते आए दिन सहकारी समितियों में खाद के चक्कर में किसानों की खासी भीड़ पहुंच रही है और डीएपी न मिलने से उनमें खासा आक्रोश पनप रहा है, जिसके चलते पहले किसानों ने सहकारी समिति का ताला तोड़ दिया और अब कस्बा जैतपुर में शुक्रवार की सुबह सात बजे खाद पाने के चक्कर में पीसीएफ केंद्र पहुंच और केंद्र प्रभारी के देरी से आने से नाराज किसानों ने हंगामा काटते हुए वाईपास रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन के बाद किसानों ने एक घंटे बाद जाम खोला।
गौरतब है कि आज कल किसान रबी फसल की बुवाई के लिए खेतों में लगा हुआ है। खेत तैयार कर बुवाई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ने लगी है, लेकिन जिले में ज्यादात सहकारी समितियों में खाद का टोटा बना हुआ है, जहां किसान को दो बोरी मिलनी चाहिए वहां बमुश्किल एक बोरी ही नसीब हो पा रही है, जिससे किसान खासा चिंतित है। खाद को लेकर समितियों में किसान सुबह से शाम तक कामकाज छोड़कर खाद लेने के लिए बैठा रहता है, लेकिन उसे एक बोरी खाद भी नसीब नहीं हो रही, जिससे किसानों का सब्र का बांध टूटने लगा और किसानों बड़ीहाट सहकारी समिति का ताला तोड़कर जमकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि समिति में पर्याप्त खाद थी, लेकिन उनकी हिस्से की खाद समिति प्रबंधक द्वारा कालाबाजारी की भेंट चढ़ा दी गई है।
इसी प्रकार शुक्रवार को कस्बा जैतपुर के पीसीएफ केंद्र पर हजारों किसानों की भीड़ सुबह 7 बजे से जमा हो गई। केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार 10 बजे केंद्र पर आने से किसान भड़क गए वाईपास रोड पर जमकर हंगामा कांटते हुए रोड किनारे कटे हुए एक पेड़ों को बीच रोड पर डालकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने किसानों को समझाते हुए रोड़ से पेड़ को हटावाया और उनकी समस्याओं का निराकरण का आश्वासन देने के बाद जाम खोला गया। किसान केसरदास महादेव रैकवार बलदेव अहिरवार तुलाराम महिंद्रा अहिरवार रतन अहिरवार प्रीतम सिंह राजपूत कालीचरण जयहिंद प्रमोद व्यास आदि किसानों का कहना है कि वह सुबह से लाइन में लग रहे। बताया कि केंद्र प्रभारी देरी आया और उनकी पर्ची न कराटकर एकांत में मुंह देखा व्यवहार करते हुए दूसरे किसानों की पर्ची काट दी, जिससे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। 


इंसेट
मात्र 300 किसानों को मिली डीएपी खाद
जैतपुर में किसानों का हंगामा देख केंद्र प्रभारी की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार कुलपहाड़ ने पुलिस की मौजूदगी किसानों को लाइन पर लगाकर खाद का वितरण कार्य शुरू कराया। वितरण दौरान हजारों किसानों की भीड़ के लिए मात्र 300 बोरी खाद ही उपलब्ध हो सकी, जिससे सैकड़ों की संख्या में किसान बिना खाद लिए वापस लौट गए। इसी तर सहकारी संघ में 400 बोरी डीएपी खाद मात्र तीन में ही वितरण हो सकी और खाद खत्म हो जाने के बाद शेष किसान मायूस होकर वापस लौट गए।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad