0 कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में तहसील स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर चरखारी में समेकित शिक्षा के अंतर्गत तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों की सोच को बदलने का काम किया। प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में बालक वर्ग में सत्यम तथा बालिका वर्ग में संजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
तहसील स्तरीय दिव्यांग की प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलि कर किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सभासद वीरेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षाधिकारी प्रवेश वाजपेई का विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों द्वारा माल्यापर्ण और वैज अलंकृत कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील स्तर के परिषदीय विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी खेल कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
प्रतियागिता में आयोजित बालक वर्ग की कुर्सी दौड़ में सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग की कुर्सी दौड़ में संजना ने बाजी मारी। इसी प्रकार प्राथमिक स्तरकी हुई दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मोहन और बालिका वर्ग में प्रियंका ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर की दौड में बालक वर्ग में शैलेंद्र और बालिका वर्ग में ़गंगा देवी अव्वल रही। प्रतियोगिता में अनिल कुमार, महेंद्र कुमार पंकज बिंदुआ इंद्रेश मोहन दत्त तिवारी सुनील गुप्ता प्रशांत सक्सेना भगवत प्रसाद मोहनलाल कमलेश संजीव पटैरिया राजिक अली जितेंद्र घोष जगत देवेंद्र के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
दिव्यांग बच्चों की कुर्सी दौड़ में सत्यम और संजना ने मारी बाजी
November 30, 2024
Tags

