हाल ही में हुई थी मृतिका की सगाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सचिन और मृतिका भावना के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अभी हाल ही में भावना के परिवार वालों ने उसकी सगाई कहीं और करवाई थी, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं थे। जिस भवन में घटना हुई उसी भवन के एक अन्य कमरे में किराए से रहने वाले अमन लखेरा ने बताया कि दोपहर के वक्त ऊपर के कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो, हम बाहर निकले। जब सचिन के कमरे तक पहुंचे तो वह कमरे से बाहर आया और पुलिस के पास जाने की बात कहकर निकल गया। उल्लेखनीय है कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त भवन का मालिक नीलेश लखेरा अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए ग्वालियर गया हुआ था।
5 घंटे बाद उत्तरप्रदेश में मिला आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था। चूंकि पुलिस अधीक्षक ने तुरंत ही पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया था, जिसके चलते महज 5 घंटे बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि आरोपी सचिन यादव को सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे और हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने जिले की सीमा से लगे उत्तरप्रदेश के इलाके से पकड़ा है।
इनका कहना
घटना स्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आरोपी ने हत्या क्यों की, इसके कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरुद्ध हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर

