0 ब्लाक सभागार कबरई में आयोजित किया गया राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रू
शुभ न्यूज महोबा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार को ब्लाक सभागार कबरई में टीबी मुक्त पंचायत एवं फैमली केयर प्रशिक्षण ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के अलावा ग्राम प्रधानों को दिया गया। शिविर में गांव को टीबी मुक्त कराये जाने पर जोर दिया गया साथ ही क्षय रोग पीड़ितों को इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को जागरुक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सरकार क्षय रोग को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को टीबी से पीड़ित लोगों को अस्पताल में उपचार कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अस्पतालों में निशुल्क जांच और दवाओं का वितरण कर टीबी रोग को समाप्त करने के लिए सरकार तेजी से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग पीड़ितों का इलाज कराया जायेगा और पीड़ित को एक हजार रुपये पोषण शुल्क भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीबी संक्रमण से बचें और दूसरे को भी बचाएं।
इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एमपी सिंह राजपूत ने कहा कि ठंड में गोवंश को बचाएं, भूसा-चारा की पर्याप्त व्यवस्था करें जिससे ठंड के मौसम में गोवंशों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने ग्राम प्रधानों को गोवंश संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानों को गोवंश संरक्षण से संबंधित जानकारी भी दी जा रही है। गौशालाओं में बंद गोवंशों को समय से चारा-पानी का प्रबन्ध करने के साथ-साथ ठंड को देखते हुए गौशालाओं को पन्नी-तिरपाल से ढकने पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर एडीओ आईएसडी चेतराम वर्मा, सचिव सतीश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुहेल नसीम, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष जगदेव पटेल, प्रधान ज्ञानचन्द्र कुशवाहा, ज्ञानदेवी राजपूत, खलक सिंह, बालकिशन, अरविन्द कुमार, किशन सिंह, धर्मपाल सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

