Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सपाईयों ने खाद की पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन



0 किसानों द्वारा प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करने के बाद भी नहीं नसीब हो रही खाद
शुभ न्यूज महोबा। जिले में इस समय किसानों की सबसे बड़ी समस्या डीएपी खाद बनी हुई है। खाद पाने के लिए किसान दिन रात जुगत में लगा हुआ है, लेकिन ज्यादातर किसान खाद से महरूम है, जिससे उन्होंने जाम, धरना प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार कर लिया है, बावजूद इसके किसानों को डीएपी खाद नसीब नहीं हो पा रही है। किसानों की समस्या को देखते हुए बुधवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग उठाई है।
सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान दिन रात समितियों के बाहर बैठा हुआ है, लेकिन खाद न मिलने से किसानों की बुवाई पिछड़ती जा रही है। खाद की कमी के चलते समय से बुवाई न होने से किसानों को अपने परिवार के भरण पोषण के साथ बेटियों की शादी की चिंता सता रही है। कहा कि रबी फसल की बुवाई शुरू हो गई है, लेकिन सहकारी समितियों और अन्य सरकारी दुकानों पर डीएपी यूरिया उपलब्ध नहीं है और जब किसान खाद लेने के लिए समितियों पर जाते हैं तो उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है। बताया कि कई समितियों में तो पुलिस द्वारा किसानों को अपमानित कर भगाया भी जा रहा है।
सपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में कभी भी खाद की समस्या उपन्न नहीं हुई। कहा कि खाद को लेकर किसानों को गुस्सा फूटकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया, बावजूद इसके सरकार द्वारा खाद की समूचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। खाद की किल्लत को देखते हुए सपाई एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और ज्ञापन सौंपते हुए खाद की पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में योगेश यादव योगी, करण सिंह राजपूत, प्राण सिंह यादव, खेमचंद्र यगिक, प्रेम विश्वकर्मा, मुकेश गुप्ता, अर्पित यादव, साहिद अली राजू, पप्पन यादव सहित तमाम समाजवादी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad