0 ससुराल पहुंचे दामाद ने सास को मारपीट कर किया घायल,
शुभ न्यूज महोबा। सदर कोतवाली के ग्राम छिकहरा में पति ने बेटे की हसरत पूरी न होने और दो बेटियों के जन्म देने पर पत्नी को बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया। बेटी को घर से निकाले जाने का मां द्वारा विरोध किया गया तो दामाद ससुराल पहुंच गया और अपनी सास की जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए परिजनो द्वारा पुलिस को तहरीर देकर हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया गया कि ग्राम छिकहरा निवासी रामनाथ ने अपनी पुत्री किशना का पांच साल पहले निवाड़ी के ग्राम टेरका के दीपक रैकवार से किया था। विवाह के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन किशना की पहली पुत्री होने के बाद से बेटे का चाह रखने वाले दीपक के व्यवहार में बदल आ गया और अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू करने लगा। बताया कि विवाहिता सबकुछ सहन करती रही। बताया कि दूसरी बार भी पुत्री के जन्म दिए जाने पर पति द्वारा पत्नी की मारपीट करते हुए बच्चों सहित उसे घर बाहर निकाल दिया। बेटी के परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो पीड़िता का भाई अपनी बहन और भांजियों को लेकर वापस घर ले आया।
ज्ञापन में रामनाथ ने बताया कि जब उसकी बेटी के ग्राम छिकहरा वापस पहुंचने की बात उसके पति को पता चली तो वह अपने एक साथी के साथ गांव आ धमका और घर के बाहर खड़े होकर गाली गलौज करने लगा, जिस पर उसकी पत्नी लाड़कुंवर ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। चीख पुकार सुन परिजन और ग्रामीण जब तक वहां पहुंचते तब तक दीपक और उसका साथी मौके से फरार हो गए। परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। उधर परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

