0 मुआवजा दिलाए जाने के लिए लेखपाल ने मौका मुआयना कर भेजी रिपोर्ट
कार्यालय संवाददाता महोबा।
अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा में खेत की सिंचाई करते समय एक किसान को सांप ने काट लिया, जिससे वह अचेत होकर गिर गया। खेतों पर काम कर रहे किसानों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाते समय रास्ते में किसान की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम गुढ़ा निवासी धर्मेंद्र अपनी पांच बीघा जमीन पर बोई गई फसल की सिंचाई कर रहा था, तभी मोटर चालू करते समय उसे सांप ने काट लिया, जिससे वह चिखते चिल्लाते हुए अचेत होकर जमीन पर गिर गया। शोर शराबा सुन आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे तो उसने सांप द्वारा काटे जाने की बात बताई। किसानों द्वारा उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत में सुधान न होने के कारण उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजनों द्वारा किसान को उपचार के लिए झांसी ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया, जिससे उसका शव वापस गांव लाया गया। किसान की मौत से उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीं अपने दो साल के पुत्र का भरण पोषण की चिंता भी उसे सता रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए अन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं किसान की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण राजस्व विभाग के लेखपाल द्वारा मौका मुआयना कर रिपोर्ट भेज दी गई, जिससे मृतक के परिजनों को मुआवजे के रुप में मदद हासिल हो सके।
खेत में सिंचाई कर रहे किसान की सांप के काटने से मौत
November 20, 2024
Tags
