चरखारी ने डीएसए गंगापुर बिहार की टीम को 4-1 से हराकर जीती ट्राफी
श्री गोर्धन्नाथ मेला के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद चरखारी के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. सनत राजपूत ने खिलाड़ियो का परिचय लेते हुए किया। जैसे ही मैदान मे खेल शुरू हुआ वैसे ही चरखारी के युवा खिलाड़ियों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी तथा खेल के 8वें मिनट में चरखारी के प्लयेर शानू ने शानदार गोल दाग दिया। इसके तुरन्त बाद 11वें मिनट में संजय ने गोल करते हुए अपनी टीम को 2 की बढ़त दिला दी। 18वें मिनट में चरखारी को मिले पेनाल्टी कार्नर में चरखारी के सिद्धार्थ ने एक ऐसा शॉट लगाया कि गोलकीपर को हिलने का मौका नहीं मिला। दूसरे हाफ में 34वें मिनट में चरखारी के शानू ने एक ओर गोल करते हुए अपनी टीम को 4 की अजय बढ़त की ओर पहुंचा दिया।
एक भी गोल न करने वाले डीएचए गंगापुर बिहार के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 52वें मिनट में एक गोल दाग दिया जिससे गंगापुर के खिलाड़ियों में जोश भर गया और उन्होंने चरखारी की टीम पर दवाब बनाना शुरु कर दिया। गंगापुर को कई पेनाल्टी कार्नर भी मिले लेकिन वह गोल में तब्दील नहीं कर सके। एक गोल के बाद गंगापुर के खिलाड़ी जीजान से जुट गये लेकिन समय कम होने के कारण गोल नहीं कर सके और 4-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि चरखारी की टीम ने बिना कोई मौका गवाएं गोल पर गोल दागती रही। 30 मिनट के खेल के दौरान गंगापुर की टीम का खेल अच्छा रहा लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया। मैच के दौरान शादाब खान और रवि हरदुआ अम्पायर रहे जबकि जज के रूप में पूर्व ओलम्पियन यूसुफ खान फहीम शेख रहे। खेल के समापन के उपरान्त समिति के अध्यक्ष कुलदीप भटनागर ने प्रतिगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा महामन्त्री सादिक इस्लाम ने सभी मेहमान खिलाड़ियों विजेता व उप विजेता टीम को बधाई देते हुए एक सप्ताह तक खेल मैदान में आ रहे हाकी प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।


