रात भर में पकड़े 150 से अधिक अपराधी, चार सैकड़ा से अधिक बदमाशों की गई जांचछतरपुर। जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की रोकने की मंशा से अब छतरपुर पुलिस एक्शन मोड में काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बीती रात जिले भर में कॉम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस ने सिर्फ 150 से अधिक अपराधी पकड़े बल्कि 400 के करीब बदमाशों की जांच भी की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कॉम्बिंग गश्त के दौरान 14 आरोपी अवैध हथियार सहित, 36 स्थाई वारंटी, 41 गिरफ्तार वारंटी, 21 अन्य अपराधी, 3 जुंवारी, अवैध शराब सहित 160 से अधिक आरोपी पकड़े गए हैं। इसके साथ ही 400 से अधिक गुंडा, निगरानी बदमाश, आदतन अपराधी, जेल रिहाई की जांच की गई। कांबिंग गस्त में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के अलावा सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी सहित 300 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। अवैध हथियार सहित जो 14 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं उनमें नौगांव और भगवां थाना क्षेत्र से 3-3, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 2 आरोपी पकड़े गए हैं। इसी तरह अवैध शराब के 45 मामलों में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के 5, नौगांव, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा,भगवां, गुलगंज, सटई, मातगुवां, खजुराहो, बमीठा, राजनगर, लवकुशनगर और चंदला के 2-2 आरोपी शामिल हैं। गोयरा पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 3 आरोपियों को पकड़ा जबकि कोतवाली पुलिस ने 11 वारंटी, मातगुवां और राजनगर में में 6-6 वारंटी, सिविल लाइन, नौगाँव, गौरिहार, बक्सवाहा और सटई में 5-5 वारंटी सहित कुल 36 स्थाई व 41 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 77 वारंटी गिरफ्तार किए गए। इसके साथ ही 21 फरार अपराधी को भ दबोचा गया है। पुलिस टीमों ने 213 गुंडा लिस्टेड, 117 निगरानी बदमाश, 70 जेल रिहाई सहित 6 जिला बदर आरोपियों की जांच की। कॉम्बिंग गस्त में पूरे जिले में 266 समन और 148 जमानती वारंट तामील कराए गए। जिले के 336 प्रकरणों में 419 आरोपियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। कांबिंग गस्त में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड, चौराहों में भ्रमण करते हुए होटल, ढाबा, धर्मशाला इत्यादि स्थानों की चेकिंग भी की गई। वाहन चालकों को ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से जांच की गई।
48 घंटों में पकड़े गए अवैध हथियार रखने वाले 40 बदमाश
जिले को दहलाने वाले प्राचार्य हत्याकांड के बाद से पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के प्रदर्शन, इस्तेमाल और विक्रय करने वालों को पकडऩे के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत पिछले 48 घंटों में जिले के भीतर कुल 40 बदमाश पकड़े गए हैं, जिनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई हुई है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि यदि किसी स्थान पर कोई व्यक्ति लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन अथवा उससे फायरिंग करते मिला तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा जाएगा।

