0 पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
शुभ न्यूज महोबा। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के पीडब्ल्यू तिराहे के समीप मंगलवार की सुबह सैर पर निकले दो वृद्धजनों को तेज रफ्तार बुलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनो वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गए। बुलेरे चालक इतने भी नहीं रुका और कुछ दूरी पर रोड किनारे जा रही एक छात्रा को टक्कर मारकर घायल करते हुए मौके से वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों न स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए एक वृद्ध को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे वृद्ध की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, जबकि छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।
बताया जाता है कि बैजनाथ यादव (65) और दुर्गादीन (60) शहर के डाकबंगला के समीप मॉर्निंग वॉक करते हुए जा रहे और जैसे ही हाईवे पर पहुंचे तो पीछे बुलेरो वाहन चालक ने दोनो वृद्धों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक का संतुलन बिगड़ गया और तेज स्पीड में वाहन को लेकर जाने लगा तभी कुछ दूरी पर रोड किनारे जा रही बीस वर्षीय छात्रा शिल्पी को भी टक्कर मारकर मौके से भाग गया। दुर्घटना देख आसपास के लोग और राहगीर घटना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने बैजनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि दुर्गादीन की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
दुर्घटना में घायल छात्रा शिल्पी का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थित बनी हुई है। पुलिस ने वृद्ध के शव का पंचनामा भरते हुए वाहन चालक की तलाश में जुट गए हैं। उधर वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही और जल्द ही वाहन और उसके चालक को हिरासत में ले लिया जाएगा। बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज को देखा जा रहा है साथ ही लोगों से भी जानकारी की जा रही।

