अस्थि विसर्जित कर वापिस लौट रहा था परिवार, उप्र में हुआ बडा हादसा, आधा दर्जन लोगों की मौत, 5 घायल
शुभ न्यूज़December 06, 2024
छतरपुर। जिले के गुलगंज कस्बा निवासी करीब एक दर्जन लोग अपने दिवंगत परिजन की अस्थियों का विसर्जन करने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज गए थे। शुक्रवार को जब उक्त लोग बोलेरो कार से वापिस छतरपुर आ रहे थे तभी उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर एक ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई, जिसके चलते कार में सवार आधा दर्जन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज ले जाया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुलगंज निवासी जमुना अहिरवार उम्र 42 वर्ष के पिता कामता अहिरवार का पिछले दिनों निधन हो गया था। बीते रोज जमुना, अपनी पत्नी फूला उम्र 40 वर्ष, पुत्र राज उम्र 18 वर्ष और आकाश उम्र 15 वर्ष के अलावा उसके रिश्तेदार अर्जना अहिरवार, राजू अहिरवार दोनों निवासी गुलगंज, 45 वर्षीय हरिराम, नन्हें अहिरवार दोनों निवासी ग्राम कुंडलया थाना भगवां जिला-छतरपुर, 65 वर्षीय मंगना अहिरवार, मोती अहिरवार दोनों निवासी ग्राम अंधियारा रानीताल थाना बड़ामलहरा जिला-छतरपुर और बल्लू अहिरवार निवासी ग्राम देवरान जिला-छतरपुर के साथ पिता की अस्थियों का विसर्जन करने गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मऊखेरा निवासी निसार पुत्र झल्लन खान की बोलेरो कार से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज गया था। शुक्रवार को उक्त सभी लोग वापिस छतरपुर आ रहे थे तभी चित्रकूट के रैपुरा थाना क्षेत्र में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही कार चालक निसार खान, अर्जना, नन्हें, हरिराम, मंगना, मोती और बल्लू अहिरवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा कार के पिछले हिस्से में सवार जमुना, उसकी पत्नी फुला, पुत्र राज और आकाश तथा राजू अहिरवार बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। उक्त हादसे को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए पीडि़त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही अफसरों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।