शुभ न्यूज महोबा। पनवाड़ी क्षेत्र के किसान समितियों में तमाम चक्कर काटने के बाद उन्हें मात्र एक बोरी नसीब हो पा रही है, जिससे क्षेत्र का किसान बुवाई का समय निकलने की चिंता सता रही है और खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा गुरूवार को एक बार फिर जाम के रुप में फूट पड़ा और बस स्टैंड थाने के सामने आधा सैकड़ा किसान महिलाओं ने जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक जाम लगाए किसान की सूचना पर नायब तहसीलदार मुकुल कुमार कोतवाली पनवाड़ी के एसएसआई सुनील मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर किसानों की खाद समस्या समाधान किए जाने आश्वासन रुपी लॉलीपाप थमाते जाम खुलवाया।
जाम लगने से सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लाइन लग गई जिससे वाहन चालकों और अन्य लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। किसानों का कहना है कि इस समय रबी फसल की बुवाई किए जाने की उन्हें चिंता सता रही है, लेकिन खाद की किल्लत उन्हें परेशान किए हुए है। बताया कि खाद के लिए दिन रात समितियों में डेरा जमा रहे है बावजूद इसके नाम मात्र की खाद दी जा रही है और प्राइवेट दुकानदारों ने खाद की कमी के चलते 1800 रुपए की प्रति खाद बोरी बेची जा रही है। नायब तहसीलदार कुलपहाड़ और लेखपाल एसडीएम खाद आने पर किसानों को उपलब्ध कराते हैं, फिर भी किसानों की पूर्ति नहीं हो पा रही है।

