दूर दराज क्षेत्रों में लगे हैंडपंपों से पानी भरने को मजबूर है ग्रामीण
कस्बे के ड्योढीपुरा, बढई सहित अन्य मोहल्लों में एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति नहीं की जा रही है। मुहाल के हरनारायण पाठक, सुरेश राजपूत, रामप्रसाद विश्वकर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा कमरजहां आदि लोगों का कहना है कि नमामि गंगे के तहत पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन कर पानी पहुंचाने का सरकार का सपना तो साकार कर दिया, लेकिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एक माह से पानी की सप्लाई न होने से ग्रामीणों को घरेलू कार्य व पीने के लिए मीठे पानी के लिए दूर दराज पर स्थित हैंडपंपों पर पानी भरने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से महिला और पुरूष अपने सारे कामकाज छोड़कर पानी के इंतमान में लग जाते हैं और हैंडपंपों में बल्टी आदि बर्तन लेकर नंबर लगा लेते है और काफी समय बाद पानी मयस्सर हो पाता है। कभी कभी तो हैंडपंपों अधिक भीड़ के चलते पानी भरने को लेकर लोगों में तूतू मैंमैं भी हो जाती है। बताया कि गर्मी और बारिश के दिनों में भी उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था और अब सर्दी में भी यही आलम है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार कर्मचारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन विभागीय अवर अभियंता समस्या को दूर करने में उदासीनता रवैया अख्तियार किए हुए हैं। उधर अवर अभियंता वकील प्रसाद का कहना है कि पेयजल आपूर्ति बाधित की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन अब जानकारी मिली है तो इस समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

